भविष्य की टेक्नोलॉजी
FUTURE TECHNOLOGY |
इंसान ने विज्ञान और टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में इतनी तेजी के साथ उछाल मारी है| जिसका कोई जवाब नहीं जब मैं क्लास 10th में था तब सोचा करता था की एक वायरलेस चार्जर बनाऊंगा पर उसी के कुछ समय बाद यह मार्केट में भी आ गया | और यह आज हमारे सामने है |तो इंसान जिसके बारे में सोचता है और जो चीज उसको परेशान करती है,, जिसका वह ऑटोमेटिक तरीके से हल निकालना चाहता है तो उसके लिए वह आविष्कार करता है, ऐसा पहले सुना था लेकिन आज तो यह एक TRAND है जिससे लोग ज्यादा से ज्यादा पैसा भी कमा रहे हैं और शोहरत भी जिसके अविश्वसनीय तरीके से नई टेक्नोलॉजी देखने को मिलती है और शायद आप लोग भी काफी उत्सुक होंगे यह जानने के लिए कौन-कौन सी नई टेक्नोलॉजी सन 2019 में देखने को मिल सकती है तो चलिए शुरू करते हैं आपका इंतजार खत्म होता है……
1.Holographic smart phone: ज्यादातर लोगों को 3D इमेज के बारे में पता होगा, और आपने 3D मूवी भी देखी होगी ठीक वैसे ही होमोग्राफी स्मार्टफोन में 3D कैमरा लगा होता है, जो हमेशा भी पिक्चर को सभी डायरेक्शन से दिखा सकता है| इसमें फ्रंट कैमरा मूवेबल होता है, और जैसे जैसे हम अपनी आंखों से इसकी तरफ देखते हैं यह उसी डायरेक्शन में move हो जाता है हम अपने मोबाइल में वीडियो गेम खेलते हैं तो 3D वीडियो गेम का तो अपना अलग ही मजा है जब कोई ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं तो इसमें हमारे प्रोडक्ट बिल्कुल क्लियर नजर आएगा और हम उसको चारों तरफ से देख सकते हैं|
Holographic smartphone |
3.High Power Wireless Charger..
मार्केट में अब तो काफी सारी कंपनी वायरलेस चार्जर बना रही है, और लोग इनको काफी पसंद भी कर रहे हैं| लेकिन आप कैसे चार्ज करते हैं, हम अपने फोन को चार्जिंग पेट के ऊपर रखते जिससे वह धीरे धीरे स्लो स्पीड से चार्ज होने लगता है, लेकिन एडवांस इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी की एक टीम ने ऐसा चार्जर बनाया है जिससे हम बिना paid रखे 15 फीट की दूरी से ही हाई पावर के साथ बैटरी चार्ज कर सकते हैं | इस डिवाइस में इतनी पावर है कि 15 फुट की दूरी से भी कम से कम 30 फोन आसानी चार्ज कर सकता है| लैपटॉप को भी चार्ज कर सकता है इस डिवाइस का नाम है Dipole Coil Resonant System जो एक स्ट्रांग मैग्नेटिक फील्ड बनाता है अब तो बस देखना यह है कि भारत में यह कब कब तक आएगा और इसके बाद तो जैसे मोबाइल चार्जिंग कि लोगों की समस्या बिल्कुल खत्म ही हो जाएगी| अब आपको भी कम समय लगेगा चार्ज करने में ….
4.Store dot battery. स्टोर डॉट नाम की एक कंपनी ने एक प्रोटोटाइप दिखाया था| जिसमें उन्होंने सुपरफास्ट चार्जिंग बैटरी बनाई थी, जो सिर्फ 30 सेकंड में ही फूल चाट हो जाती है| और साथ ही उसका बैकअप टाइम भी 5 घंटे का था यह बैटरी ज्यादा महंगी भी नहीं है, और कम पैसे में खरीदी भी जा सकती है| ऐसा उन्होंने बताया है इस बैटरी के आते ही लोगों की मोबाइल चार्जिंग की समस्या तो जैसे बिल्कुल दूरी हो जाएगी|
5.Aerofex. एक हॉलीवुड मूवी स्टार वॉर्स में आपने ऐसी स्पीडर बाइक देखी होगी |यह बाइक बिल्कुल वैसी ही है जिसमें 240 हॉर्स पावर का इंजन और दो रोटर मोटर पर लगी होती है जो जमीन से 15 फीट ऊपर हवा में उड़ कर चलती है| इसमें किसी तरीके के कोई पहिए नहीं होते |
15 नवंबर 2018 को यह बाइक दुबई पुलिस को औपचारिक रूप से समर्पित कर दी जाएगी\ जिसकी मदद से दुबई पुलिस और शक्तिशाली बन जाएगी | इसे रशिया की एक कंपनी ने बनाया है इसका कीमत 1.5 करोड़ रुपए हैं|
6.Sub-Sonic Transportation Hyperloop (सब सोनिक ट्रांसपोर्टेशन हाइपरलूप)
वैज्ञानिक यातायात के क्षेत्र में एक खास तरह की टेक्नोलॉजी “Sub-Sonic Transportation Hyperloop” विकसित कर रहे हैं| रॉकेट जैसी दिखने वाली ये ट्रैन वैक्यूम सिस्टम से गुजर कर बुलेट ट्रैन से तीन गुना (1224 कीमी ) तेजी से दौड़ेगी| अचानक बिजली से संपर्क टूटने, ख़राब मौसम और भूकंप का इस पर कोई असर नहीं होगा|
2020 तक पहली Subsonic Train दौड़ाने की आशंका है, जिससे परिवहन क्षेत्र में बहुत बड़ा बदलाव आएगा|
उम्मीद करता हूं आप लोगों को यह जानकर बहुत अच्छा लगा होगा आप सभी का धन्यवाद
जय हिंद
Please comment ..
1 Comments
Nice Article Thanks you https://arman15.blogspot.com
ReplyDeletePost a Comment