क्रिकेट यूं तो कड़ी मेहनत का खेल है लेकिन इसमें किस्मत या अंधविश्वास जैसी चीजों को भी खूब चर्चाएं मिलती रही हैं। ऐसा ही एक वाकया है जब इस बात को खूब सुर्खियां मिलीं कि 'दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत को एक महत्वपूर्ण मैच में एक नेवले ने जिता दिया'।
किस्सा सन् 1993 का है। उस साल नवंबर में दक्षिण अफ्रीकी टीम हीरो कप खेलने भारत आई थी। दोनों टीमों ने अपने दमखम से मैच खेले और जीत-हार के सिलसिले में सेमीफाइनल का दिन आ गया। तारीख थी 24 नवंबर। भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी और 50 ओवर में महज 195 रन के मामूली स्कोर पर ऑलआउट हो गई।इसके बाद दक्षिण अफ्रीकी टीम मैदान में उतरी और उसके शुरुआती खिलाड़ियों ने ही बढ़िया रन ठोंक डाले। इससे लगने लगा कि दक्षिण अफ्रीका जीत जाएगी।
लेकिन तभी मैदान में एक नेवला घुस आया। मैच कुछ पल के लिए रुक गया। सुरक्षा स्टाफ ने उसे भगाया और मैच फिर शुरू हुआ। इस घटना के बाद फेंकी गई पहली ही गेंद पर दक्षिण अफ्रीका का एक विकेट गिर गया। थोड़ी देर बाद फिर नेवला निकला और फिर विकेट गिरा।
ये सिलसिला चल पड़ा और दक्षिणी अफ्रीकी टीम दबाव में आ गई। भारतीय खिलाड़ियों ने भी जबरदस्त गेम प्लान के साथ अपना खेल जारी रखा। विपक्षी टीम के सात विकेट गिर चुके थे और फिर नेवला निकला। कुछ देर बाद आठवां विकेट भी गिर गया। उसके बाद के पुछल्ले बल्लेबाजों को भारतीय गेंदबाजों ने आसानी से आउट कर दिया और भारत जीत गया।
आश्चर्यजनक रूप से फिर नेवला नहीं दिखा। बाद में मजाक में ही सही लेकिन जीत का श्रेय नेवले को भी दिया गया।
0 Comments
Post a Comment